अमरीका के मिनेसोटा मस्जिद विस्फोट मामले में तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 09:56 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में मिन्नेसोटा के मिनियापोलिस शहर के बाहर एक मस्जिद और महिला क्लिनिक में गत वर्ष हुए विस्फोट मामले में ग्रामीण इलिनोइस समुदाय के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिनेसोटा अमरीकी अटार्नी कार्यालय के मुताबिक गिरफ्तार किये गये लोगों माइकल मैकहोर्टर (29), जोइ मोरिस (22) अौर माइकल बी हैरी (47) पर मिनेसोटा के ब्लूमिंगटन स्थित दर-अल-फारुक इस्लामिक केंद्र पर गत पांच अगस्त को हुए पाइप बम हमले में शामिल रहने का आरोप है। इस घटना में इमारत क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। 

दर अल-फारूक मस्जिद मुख्य रूप से मिनेयापोलिस क्षेत्र में रह रहे सोमाली लोग इस्तेमाल करते हैं। सबसे हालिया जनगणना के अनुमान के अनुसार, अमेरिका में सबसे बड़ा सोमाली समुदाय मिनेसोटा में निवास करता है। 
तीनों संदिग्धों को इलिनोइस में एफबीआई एजेंटों द्वारा गिरफ्तार किया गया। उन पर मशीन गन रखने का भी आरोप है तथा गत सात नवंबर को इलिनोइस के चैंपैन में महिलाओं के स्वास्थ्य केंद्र पर बम से हमले का प्रयास करने के भी आरोप हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News