नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने दी मोदी-ट्रंप को ये सलाह

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 01:42 PM (IST)

वॉशिंगटनः नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चाइल्ड लेबर के खिलाफ सख्त संदेश देने का आग्रह किया है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर भी जोर देने के लिए कहा है जिससे की बच्चों को आतंकवाद की दुनिया में जाने से रोका जा सके। 
PunjabKesari
अमरीका में बाल अधिकार समूह से मुलाकात करने गए सत्यार्थी ने कहा कि आगामी दिनों में दो देशों के मुखिया मिलने वाले हैं और बच्चों को लेकर इन लोगोें को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए जिससे कि दुनिया के दूसरे देशों को संदेश जा सके।  भारत और अमरीका बड़े लोकतांत्रिक देश हैं। अगर ये देश बच्चों की ध्यान रखेंगे तो दुनिया के बाकी देश भी बच्चों की शिक्षा पर काम करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News