भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया में जीता स्थानीय चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 03:05 PM (IST)

मेलबर्न: भारत में जन्मे एक कारोबारी ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक स्थानीय चुनाव जीता है।  लेबर पार्टी के उम्मीदवार केविन मिशेल ने पिलबारा सीट से नैशनल्स पार्टी के ब्रेंडन ग्रिल्स को शिकस्त दी। लेबर पार्टी के पक्ष में 13.7 प्रतिशत वोट आया। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिशेल का प्रचार नौकरियों के सृजन पर आधारित था। उन्होंने ग्रिल्स के कच्चा लोहा के उत्पादन पर कर बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया था।  मिशेल ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान खनन कंपनियों की अनुपस्थिति में समुदायों की समस्याओं को उजागर किया था ।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने पहली बार लाल रेत और पहाड़ देखे और मुझे इस जगह से प्यार हो गया। मिशेल का जन्म भारत में हुआ था और 27 साल पहले वह ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। फिर 2001 में पिलबारा आ गए। वह करराथा में पिछले 16 सालों से रहते हैं और वातानुकूलन का कारोबार करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News