लंदन हमले के बाद आतंकियों के नाम वायरल हुए मैसेज की ये है सच्चाई(Pics)

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 04:05 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के वेस्टमिन्सटर में हुए हमले के बाद आतंकियों के नाम एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि सभी आतंकियों को विनम्रता से याद दिलाया जाता है कि ये लंदन है और तुम जो कुछ भी हमारे साथ करो, हम उसी तरह चाय पीएंगे और खुश रहेंगे।धन्यवाद।" 


मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, घटना के बाद ये मैसेज पब्लिक नोटिस बोर्ड पर लगा हुआ था,जिसे लंदन ट्यूब के किसी वर्कर ने लिखा था जिस पर लंदन ट्यूब का साइन भी था। हालांकि,लंदन ट्यूब का ये साइन बाद में नकली निकला। हालांकि आतंकियों के नाम इस मैसेज का जिक्र ब्रिटेन के हाऊस ऑफ कामन्स में भी हुआ। पार्लियामेंट के एक मेंबर ने पीएम थेरेसा मे से इस मैसेज पर रिएक्शन मांगा।फिर ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने भी इस मैसेज को हमले में मारे गए लोगों के लिए बेहतरीन श्रद्धांजलि बताया। 


बता दें कि इस मैसेज को पुराने इमेज जेनरेटर के जरिए बनाया गया था। काफी लोगों ने इसके नकली साइन को पहचान लिया, लेकिन फिर भी ये रातोंरात वायरल हो गया और काफी लोगों ने इसे शेयर भी किया। इतना ही नहीं बीबीसी प्रेसेन्टर ने भी साइन बोर्ड पर लिखे मैसेज को रेडियो 4 पर अपने मॉर्निंग शो में पढ़कर सुनाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News