दुबई की 79 मंजिला इमारत में भीषण आग(Pics)

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 11:33 AM (IST)

दुबई: दुबई में दुनिया की सबसे लंबी आवासीय इमारतों में से एक में आधी रात के समय आग लग गई जिससे हवा में काला धुआं फैल गया और इमारत का मलबा जलकर नीचे गिरने लगा।  
घटनास्थल के पास मौजूद एक संवाददाता ने कहा कि 79 मंजिला टॉर्च टॉवर के 40 से अधिक तल जल रहे हैं।

इमारत में रहने वाले लोग सड़क पर देखे जा सकते हैं। इनमें से कई लोगों ने कहा कि आग रात एक बजे के बाद लगी। दुबई के सिविल डिफेंस ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाने की घोषणा की और कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


आधिकारिक मीडिया ने ट्विटर पर कहा, कूलिंग ऑपरेशन जारी है। यह दूसरी बार है जब इस इमारत में आग लगी है। बता दें कि यह टॉर्च टॉवर 1105 फीट ऊंचा है, यह बिल्डिंग 2011 में बनी थी और भीषण आग का यह दूसरा मामला है। लोकिप्रय इलाके मरीना में स्थित इस इमारत में इससे पहले फरवरी 2015 में भी आग लगी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News