हवाई यातायात केंद्रों कारण बढ़ा डेंगू का खतरा !

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 02:24 PM (IST)

सिडनीः एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि भारत एवं थाईलैंड जैसे हवाई यातायात केंद्रों के कारण डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। इस अध्ययन में जिन क्षेत्रों में हवाई यात्रा का रुझान बढ़ा है, उनमें एवं मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी डेंगू के प्रसार के बीच संबंध बताया गया है।

डेंगू के कारण हर साल विश्वभर में करीब 39 करोड़ लोग प्रभावित होते हैं। एशियन साइंटिस्ट मैगजीन ने बताया कि चीन की बीजिंग नोर्मल यूनिवर्सिटी से जुड़े हुआइयु तियान और बिंग शु ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और अन्य स्थानों के विशेषज्ञों के साथ मिलकर एशिया में वर्ष 1956 से 2015 तक डेंगू संक्रमण के प्रसार का विश्लेषण किया।


उनकी रिपोर्ट को पीएलओएस नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीजिज में प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न डेंगू वायरस सेरोटाइप्स डेनवी-1, 2 एवं 3 का संबंध किसी अन्य कारक के बजाए हवाई यातायात से सर्वाधिक है।

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि थाईलैंड एवं भारत जैसे हवाई यातायात केंद्रों के कारण डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। चीन, कम्बोडिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर अन्य एशियाई देशों में वायरस फैलाने में भूमिका निभाते हैं।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News