ट्रंप आज करेंगे नई क्यूबा नीति की घोषणा

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 12:08 PM (IST)

वाशिंगटन: नीतियों में पूर्ण बदलाव के साथ यह आशा की जा रही है कि राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप आज संशोधित क्यूबा नीति की घोषणा करेंगे जिसका लक्ष्य क्यूबा की सेना और सुरक्षा सेवाओं को मिलने वाली अमरीकी नकदी की आपूर्ति को रोकना है। हालांकि अमरीका क्यूबा के साथ राजनयिक संबंध बनाए रखेगा और अमरीकी विमानन कंपनी तथा क्रूज जहाज द्वीप देश को अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।


क्यूबा के निवार्सितों से जुड़े मियामी थियेटर में आज अपने भाषण में ट्रंप राष्टपति चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे को पूरा करते हुए नयी क्यूबा नीति की घोषणा करेंगे। ट्रंप ने कहा था कि सत्ता में आने पर वह पूर्ववर्ती बराक आेबामा की क्यूबा नीति की समीक्षा करेंगे।  इस घोषणा के बारे में कल संवाददाताओं को सूचित करने वाले व्हाइट हाऊस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आेबामा की सहायता से क्यूबा की सेना मजबूत हुई है जबिक द्वीप में अत्याचार बढ़ा है। अधिकारियों ने ट्रंप द्वारा घोषणा से पहले क्यूबा नीति पर यह बातचीत पहचान गुप्त रखने की शर्त पर की।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News