''CPEC का पाक को नहीं सिर्फ चीन को होगा फायदा''

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 11:42 AM (IST)

लंदन: बलूचिस्‍तान मामलों के विशेषज्ञों ने पाकिस्‍तान में बलूचिस्‍तान और सिंध प्रांतों से होकर गुजरने वाला सीपीईसी प्रोजेक्‍ट पर निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रोजेक्‍ट 
से सिर्फ चीन को फायदा होगा ना कि पाकिस्‍तान को। यह बात उन्होंने इस हफ्ते लंदन में आयोजित एक सेमिनार के दौरान कही।


लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स के डायरेक्‍टर आथर हुसैन ने कहा कि चीन-पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरिडोर आवश्‍यक रूप से उन क्षेत्रों के लिए फायदेमंद नहीं होगा,जिनसे होकर यह गुजरेगा । यह संभवत: बलूचिस्‍तान जैसे गरीब इलाकों को विकसित करने के लिए नहीं बल्कि पहले से विकसित क्षेत्रों को और विकसित करने के लिए होगा। वहीं हुसैन ने यह भी कहा कि सीपीईसी चीन को फायदा दिलाने के लिए तैयार किया गया है। 


अनरिप्रेजेंटेड नेशंस एंड पीपुल्‍स ऑर्गनाइजेशन और वर्ल्‍ड बलोच ऑर्गनाइजेशन के बैनर तहत बलोच नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस सेमिनार में हिस्‍सा लिया, जो 'हैंगिंग बाइ ए थ्रेड: सीपीईसी, प्रोगेसिव नेशनलिज्‍म एंड द ग्रोथ ऑफ रिलीजियस एक्‍स्‍ट्रीमिज्‍म इन बलूचिस्‍तान' के मुद्दे पर केंद्रित था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News