चीन में 1,28,000 आपत्तिजनक वेबसाइटें बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 11:13 PM (IST)

शंघाई: चीन ने पिछले वर्ष 1,28,000 ऐसी इंटरनेट वेबसाइटों को बंद किया जिन पर अश्लील, आपत्तिजनक और गलत जानकारियां दी गई थीं। अश्लील सामग्री और अवैध मुद्रण के खिलाफ बनाए गए कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में 30.9 लाख अवैध सामग्री को जब्त किया गया और 1900 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चीन में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इंटरनेट पर अश्लील सामग्री पर रोक लगाने के लिए व्यापक अभियान छेड़ रखा है और अश्लील एवं आपत्तिजनक सामग्री तथा फिल्मों के प्रचार- प्रसार पर रोक लगाने की दिशा में कड़े कदम उठाए हैं। इसके अलावा चीन में काम कर रहे विदेशी पत्रकारों को भी साफ हिदायत है कि वे तिब्बत, ताईवान और 1989 के तिनानमिन चौक से संबंधित संवेदनशील सामग्री तथा पुस्तकों तक पहुंच न बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News