गर्भावस्था में मोबाइल के इस्तेमाल से नहीं होता बच्चों का दिमाग प्रभावित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 12:07 AM (IST)

लंदन: गर्भावस्था के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल से गर्भ में पल रहे शिशु के मस्तिष्क के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की आशंका नहीं है। यह विकास बच्चे में भाषा और उसकी हाथ-पैर चलाने की क्षमता से जुड़ा है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। 

नार्वेजियन इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक हैल्थ के शोधकत्र्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला था कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं के यहां पैदा हुए बच्चों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने वाली माताओं के बच्चों की तुलना में वाक्य जटिलता होने का जोखिम 27 प्रतिशत कम होता है, अपूर्ण व्याकरण की दृष्टि से 14 प्रतिशत कम और 3 वर्ष की उम्र में मध्यम भाषा के ज्ञान की दृष्टि से 31 प्रतिशत कम था। 

अध्ययन में यह भी पाया गया कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाली माताओं के यहां जन्मे बच्चों में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने वाली माताओं के यहां जन्मे बच्चों की तुलना में 3 वर्ष की उम्र में मोटर कौशल का खतरा 18 प्रतिशत कम था। अध्ययन के लिए 45,389 मां-बच्चे के जोड़ों को शामिल किया गया था। यह अध्ययन जनरल बी.एम.सी. पब्लिक हैल्थ में प्रकाशित हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News