साल 2016 को लेकर दुनिया भर में हो गई इस बात की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 12:18 PM (IST)

वाशिंगटनः धरती का लगातार बढ़ता तापमान दुनिया भर में चिंता का विषय बना हुआ है। आने वाले समय में जलवायु परिवर्तन के असर से कोई भी अछूता नहीं रह पाएगा। मौजूदा स्थिति को बयां करती अमरीका की एक रिपोर्ट सामने आई है, जो चिंता को और बढ़ा सकती है। इसके अनुसार, वैश्विक स्‍तर पर पिछले 137 साल के इतिहास में   साल 2016 सबसे ज्‍यादा गर्म रहा, 2015 से भी कहीं ज्‍यादा।

यूएस नैशनल ओसेनिक एंड एटमॉस्‍फेरिक एडमिनिस्‍ट्रेशन के अनुसार, पिछले साल जलवायु परिवर्तन के कई महत्‍वपूर्ण संकेत मिले, जो स्‍पष्‍ट रूप से दुनिया के तेजी से गर्म होने की ओर इशारा कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भू-स्‍थल और समुद्र के तापमान, समुद्र तल के स्‍तर और वातावरण में ग्रीन हाउस गैस के केंद्रीकरण समेत कई मामलों में पिछले एक साल तक के रिकॉर्ड टूटते पाए गए हैं। जिस शोध पर यह रिपोर्ट आधारित है, उसमें करीब 60 देशों के 450 से ज्‍यादा वैज्ञानिकों ने भी अपना उल्‍लेखनीय योगदान दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News