मंगल कर रहे हैं राशि परिवर्तन, नौकरी-बिजनैस के मामलों में बरतें सावधानी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 11:00 AM (IST)

आज मंगलवार 11 जुलाई को मंगल राशि परिवर्तन कर रहे हैं, 26 अगस्त तक ये कर्क राशि में रहेंगे। इस दौरान मेष, मिथुन, सिंह, धनु और कुंभ राशि वालों को अमंगल के दौर से गुजरना पड़ेगा। आर्थिक नुकसान हो सकता है। मतभेद-तकरार के साथ पानी की तरह पैसा बहने के भी योग बन रहे हैं। नौकरी और बिजनैस के मामलों में खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है। निवेश और बड़े सौदे करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें, किसी भी तरह का जोखिम उठाना भारी पड़ सकता है। हैल्थ और लव लाइफ में किसी भी तरह की लापरवाही भविष्य को अंधकार में धकेल सकती है। इसके अतिरिक्त अन्य 7 राशियां वृष, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर और मीन के लिए समय मंगलमय रहेगा।


मंगलवार को हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड, हनुमत वडवानल, राम रक्षा स्त्रोत, रामायण के श्लोको का पाठ करें। इन श्लोको की हर पंक्ति हमें जीवन प्रबंधन के अहम सूत्र सिखाती है। जीवन में आने वाली मुश्किलों पर विजय मंगलवार के दिन पाई जा सकती है। 


शुद्ध घी के रोट का भोग हनुमान जी को लगाने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है।


जन्मकुंडली में दुर्घटना का योग हो तो रक्त दान करें। आई बला टल जाएगी।


अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो प्रत्येक मंगलवार ॐ अं अंगारकाय नमः की 5 माला जाप करें। जल्द ही रोग मुक्त हो जाएंगे।


मांगलिक जातक को मांगलिक जातक से ही शादी करनी चाहिए। इससे उनका वैवाहिक जीवन उत्तम रहता है।


कफ पित्त जनित रोगों से परेशान हो तो प्रत्येक मंगलवार ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भोमाय नमः का 5 माला जाप करें।


कर्ज से छुटकारा पाने के लिए ऋण मोचन मंगल स्त्रोत का पाठ करें।


मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं तो मंगल कवच का पाठ करें।


संभव हो तो प्रत्येक साल हनुमान जी की सवामणि अवश्य करानी चाहिए। सवामणि का अर्थ है सवा मन भोग। जिसमें रोट, बूंदी, पुरी, सब्जी, शुद्ध घी के ही बने होने चाहिए। जो व्यक्ति एक बार सवा मणि कर लेता है उसके जीवन के सारे कष्ट मिट जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News