त्यौहार: 23 जुलाई से 29 जुलाई, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 10:55 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 8, श्रावण कृष्ण तिथि अमावस, रविवार, विक्रमी सम्वत 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत 1939, दिनांक 1 (श्रावण) को होकर समाप्ति विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 14, श्रावण शुक्ल तिथि षष्ठी, शनिवार को होगी। 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 23 जुलाई को श्रावण (हरियाली) अमावस, राष्ट्रीय शक श्रावण मासारंभ, रवि-पुष्प योग प्रारंभ (प्रात: 9.53 के उपरांत), मेला मिंजर (चम्बा) प्रारंभ,  लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जयंती, 24 जुलाई श्रावण शुक्ल पक्ष प्रारंभ, चंद्र दर्शन, मेला छिन्नमस्तिका (चिंतपूर्णी), मेला नयना देवी (हिमाचल) प्रारंभ, 25 जुलाई जिल्काद (मुस्लिम) महीना शुरू, 25-26 जुलाई मधुश्रवा तृतीया, हरियाली तृतीया, सिंधारा तृतीया, 26 जुलाई श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 27 जुलाई नाग पंचमी (प्रात: 7.01 के उपरांत), मेला नाग पंचमी (डोडा) , 28 जुलाई मेला नाग पंचमी (मथुरा),श्री कल्कि अवतार जयंती।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News