त्यौहार:1 जून से 17 जून, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 10:40 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी ज्येष्ठ प्रविष्टे 29, आषाढ़ कृष्ण तिथि द्वितीया, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 21 (ज्येष्ठ) को होकर समाप्ति विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 3, आषाढ़ कृष्ण तिथि अष्टमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 11 जून श्री ऋषभ नाथ जयंती (जैन), श्री गुरु हरगोबिंद साहब जी गुरयाई प्राप्ति दिवस (नानकशाही कैलेंडर), 12 जून अंतर्राष्ट्रीय बाल मजदूरी विरोधी दिवस, 13 जून अंगारकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस, 15 जून विक्रमी आषाढ़ संक्रांति, सूर्य प्रात: 5.32 (जालंधर टाइम) पर मिथुन राशि पर प्रवेश करेगा, मेला नौवाही देवी (सरकाघाट, हिमाचल), मेला भुंतर (हिमाचल) प्रारंभ, 17 जून शहादत-ए-हजरत अली साहब (मुस्लिम)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News