CCD के मालिक सिद्धार्थ ने उगली 650 करोड़ की 'ब्लैक कॉफी'

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 09:07 AM (IST)

बेंगलुरुः आयकर विभाग ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस.एम. कृष्णा के दामाद वी.जी. सिद्धार्थ के यहां 650 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति मिलने का दावा किया है। देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन कैफे कॉफी डे (सी.सी.डी.) के संचालक सिद्धार्थ के 25 से ज्यादा ठिकानों पर तीन दिन से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई रविवार को समाप्त हुई।

बरामद दस्तावेजों की जांच बाकी
आयकर अधिकारियों का कहना है कि अघोषित संपत्तियों और निवेश के आंकड़े अभी बढ़ सकते हैं क्योंकि बरामद दस्तावेजों की अभी जांच की जानी है। आयकर विभाग ने गुरुवार को सिद्धार्थ के यहां छापों की शुरुआत की थी। कंपनी का मुख्य दफ्तर बेंगलुरु के विठ्ठल माल्या रोड पर स्थित है। बेंगलुरु के अलावा अन्य स्थानों पर भी टैक्स चोरी के मामले में विभाग ने छापे मारे। बेंगलुरु के अलावा मुंबई, चेन्नै, चिकमंगलूर शहरों में 20 से ज्यादा जगहों पर ये छापे मारे गए। चेन्नै में कृष्णा परिवार से जुड़ी कंपनी सिकल लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में भी तलाशी ली गई। बता दें कि 46 साल कांग्रेस में बिताने के बाद एसएम कृष्णा ने इसी साल मार्च में बी.जे.पी. से जुड़े थे। कृष्णा यू.पी.ए. सरकार में बतौर विदेश मंत्री भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
PunjabKesari
देश-दुनिया में फैला काम
सी.सी.डी. के देशभर में 1640 से ज्यादा स्टोर, 31 हजार से ज्यादा वेंडिग मशीन और 12 हजार से ज्यादा कॉरपोरेट खाते हैं। पराग्वे, वियना और क्वालालंपुर में भी सी.सी.डी. के आउटलेट हैं। 1996 में बेंगलूरु में एक आउटलेट से शुरुआत हुई थी। सिद्धार्थ के बारे में कहा जाता है कि वह अपने संस्थान में एम.बी.ए. या इंजीनियरिंग की बड़ी डिग्री वालों की जगह कम पढ़े लिखे लोगों को मौका देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News