वॉलमार्ट में गिरावट से हिले अमेरिकी बाजार, डाओ 254 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से संकेत की बात करें तो अमेरिकी बाजारों की 6 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया है। कल के कारोबार में डाओ जोंस 254 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। रिटेल कंपनी वॉलमार्ट में 10.2 फीसदा गिरावट से बाजार गिरे हैं। वॉलमार्ट की ऑनलाइन बिक्री पिछली तिमाही के मुकाबले 50 फीसदी घटकर 23 फीसदी रही है। उधर 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.88 फीसदी पर पहुंच गई है। उधर एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। वहीं ब्रेंट क्रूड पर 66 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से फिर दबाव बनता दिख रहा है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 254.63 अंक यानि 1.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 24964.75 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 5.16 अंक यानि 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 7234.31 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 15.96 अंक यानि 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 2716.26 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News