ज्योतिषीय गणना से जानें, आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्किट पर प्रभाव

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 10:14 AM (IST)

आलोच्य सप्ताह (4 से 10 अक्तूबर तक) के आखिरी हिस्से में सिर्फ शुक्र ग्रह अपनी राशि तबदील करके कन्या राशि पर प्रवेश करेगा, अन्य समस्त ग्रह अपनी-अपनी राशि तथा पोजीशन पर टिके रहेंगे। शुक्र, मंगल, बुध, सूर्य नक्षत्र पर अपनी स्थिति जरूर बदलते हैं। इस तरह ग्रह योग की अपरिवर्तित स्थिति को ध्यान में रख कर समस्त ग्रहों तथा अन्य आकाशीय लक्षणों को स्टडी करने से मालूम देता है कि बाजार में उठा-पटक तो जरूर होती रह सकती है, मगर बाजार के रुख बदलने की आशा कम नजर आती है। यूं तो बाजार में तेजी रुख बने रहने की आशा दिखती है, तो भी नोट करें कि इस तेजी रुख की आशा पिछले सप्ताह में तेजी रुख बना रहने पर ही होगी, किन्तु यदि पिछले सप्ताह में तेजी न बनी होगी, तो फिर तेजी का काम कदापि न रखें। आलोच्य सप्ताह में 7, 8, 9,10 अक्तूबर खास दिन—10 अक्तूबर एकतरफा झटका आएगा। कई मार्कीटों में यह झटका 9 अक्तूबर रात सवा 9 बजे के बाद भी आ सकता है।


तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में तेजी रुख बने रहने की आशा है। 9 अक्तूबर रात सवा 9 बजे के बाद (जो मार्कीट जल्द बंद हो जाती हों, उनमें 10 तारीख को खुलते बाजार) एकतरफा झटका आ सकता है। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में पिछले सप्ताह वाला रुख बना रहने की आशा—वैसे 10 अक्तूबर तेजी के झटका की आशा।


शेयर मार्कीट में उठा-पटक के बीच मजबूती रुख बना रहेगा किन्तु 10 तारीख के बाजार पर नजर रखें। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं, मिश्री इत्यादि में शुरू सप्ताह से जो रुख बन गया, ख्याल है कि वही रुख आगे बना रहेगा। वैसे 10 अक्तूबर खुलते बाजार तेजी का झटका आ सकता है।


गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों, दालों इत्यादि में 27 सितम्बर वाला रुख ही आलोच्य सप्ताह में मोटे तौर पर बना रहेगा—वैसे 10 तारीख के रुख पर नजर रखें। हाजिर मार्कीट में लवाल का जोर दिखाई देता है, इसलिए बिकवालों को अलर्ट रह कर काम करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News