नोटबंदी: टाटा स्टील को जल्द ही हालात सामान्य होने की उम्मीद

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 12:05 PM (IST)

जमशेदपुरः निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील को भरोसा है कि नोटबंदी का असर अगली तिमाही में समाप्त होगा और हालात सामान्य हो जाएंगे क्योंकि सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद कंपनी के निष्पादन पर अस्थाई असर पड़ा था। कंपनी के प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने यहां कहा कि नवंबर की तुलना में दिसंबर का महीना कंपनी के लिए कहीं बेहतर रहा। नोटबंदी के चलते नवंबर में कंपनी का निष्पादन प्रभावित हुआ था।  

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 8 नवंबर की रात नोटबंदी की घोषणा करते हुए 1000 व 500 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया। नरेंद्रन ने कहा कि देश में इस्पात उद्योग के लिए बीते 2 साल काफी कठिन रहे हैं जबकि इस उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय बाजार से अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने घरेलू इस्पात क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीते तीन चार महीने में कोयले व लौह अयस्क की बढ़ी लागत से कंपनी पर दबाव बढ़ा है इसके साथ ही नोटबंदी से भी इसका निष्पादन प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद नवंबर में कंपनी के ग्रामीण बाजार पर 5-8 प्रतिशत असर पड़ा लेकिन दिसंबर में हालात काफी सुधरे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News