क्रूड में हल्की गिरावट, सोने में भी कमजोरी

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिल रही है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 46 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड भी 0.1 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 48.4 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है।

सोने में नरमी
सोने में भी थोड़ी कमजोरी नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.15 फीसदी तक गिरकर 1,216 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी में गिरावट ज्यादा दिख रही है। कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी टूटकर 15.6 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
PunjabKesari
सोना एम.सी.एक्स. (अगस्त वायदा)
बेचें- 27900 रुपए
स्टॉपलॉस- 27950 रुपए
लक्ष्य- 27770 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (जुलाई वायदा)
बेचें- 2980 रुपए
स्टॉपलॉस- 3020 रुपए
लक्ष्य- 2900 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News