चांदी 660 रुपए लुढ़की, सोने में मामूली गिरावट

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में टिकाव के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 10 रुपए की बेहद मामूली गिरावट के साथ एक सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। वहीं, ग्राहकी कमजोर पड़ने से चांदी 660 रुपए टूटकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 41,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1,280.85 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। जून का अमरीकी सोना वायदा 1.6 डॉलर टूटकर 1,282.2 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण से पहले निवेशक सतर्क हैं और सुरक्षित धातु में उनका निवेश स्थिर बने रहने से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। लंदन में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर टूटकर 17.94 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

अगले सप्ताह अक्षय तृतीय होने के बावजूद स्थानीय बाजार में सोने की मांग सुस्त बनी हुई है। मांग नहीं आने से सोना स्टैंडर्ड 10 रुपए फिसलकर 12 अप्रैल के बाद के निचले स्तर 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 29,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी मजबूती से 24,500 रुपए पर टिकी रही। सफेद धातु की औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी हाजिर 660 रुपए टूटकर 10 अप्रैल के बाद के निचले स्तर 41,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 430 रुपए फिसलकर 41,380 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News