आम आदमी को झटका, सब्जियों के दामों ने छुआ आसमान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्लीः बरसात में सब्जियों के दाम ने हाल बेहाल कर दिया है। टमाटर की कीमत 100 रुपये किलो के पार चली गई है, वहीं सभी हरी सब्जियों के दाम भी करीब 1.5 गुना तक बढ़ गए हैं। सब्जियों की आसमान छूती कीमतों पर पेश है आवाज़ की ग्राउंड रिपोर्ट।
PunjabKesari
टमाटर हुए 110 रुपए
महंगी सब्जी से मुंबई का हाल बेहाल है। 15 दिन पहले 50-60 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रहे टमाटर का भाव अब 100-110 रुपए किलो पर पहुंच गया है। 40 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रहे शिमला मिर्ची का भाव अब 50-60 रुपए किलो पर पहुंच गया है। 110 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रहे मटर का भाव अब 150 रुपये किलो पर पहुंच गया है। 20 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रहे पत्ता गोभी का भाव अब 30-40 रुपये किलो पर पहुंच गया है। 50 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रही भिंडी का भाव अब 60-70 रुपये किलो पर पहुंच गया है। 40 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रही फूल गोभी का भाव अब 50-60 रुपए किलो पर पहुंच गया है।
PunjabKesari
मंडियों में कीमतें आसमान पर
बारिश के कारण फसल खराब हो रही है। दूसरी तरफ सब्जियों की सप्लाई भी ढीली है। नतीजा मंडियों में कीमतें आसमान पर हैं। नागपुर में 15 दिन पहले 50 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रहा टमाटर का भाव अब 80 रुपए किलो पर पहुंच गया है। 15 दिन पहले 60 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रही शिमला मिर्ची का भाव अब 80 रुपये किलो पर पहुंच गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News