बाजार में तेजी, सैंसेक्स 110 अंक मजबूत और निफ्टी 10400 के पार खुला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्लीः गलोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज 110.24 सैंसेक्स अंक यानि 0.33 फीसदी बढ़कर 33,813.83 पर और निफ्टी 65.60 अंक यानि 0.63 फीसदी बढ़कर 10,426 पर खुला। निफ्टी 10375 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 33760 के आसपास दिखाई दे रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
आज स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर आ रहा है। मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 17935 के आसापास कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में तेजी
आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.34 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.03 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.2 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। पीएसयू बैंकों में हो रही खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.06 फीसदी बढ़कर 24890 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में कमजोरी आई है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.16 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.10 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.17 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों के कारोबार में डाओ जोंस 254 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। रिटेल कंपनी वॉलमार्ट में 10.2 फीसदा गिरावट से बाजार गिरे हैं। वॉलमार्ट की ऑनलाइन बिक्री पिछली तिमाही के मुकाबले 50 फीसदी घटकर 23 फीसदी रही है। उधर 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.88 फीसदी पर पहुंच गई है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 254.63 अंक की कमजोरी के साथ 24964.75 के स्तर पर, नैस्डैक 5.16 अंक की गिरावट के साथ 7234.31 के स्तर पर बंद हुआ है। उधर एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 140 अंक यानि 0.6 फीसदी बढ़कर 22064.55 के स्तर पर, हैंग सेंग 346 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 31220.44 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 77 अंक यानि 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 10405.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
फोर्टिस, अपोलो टायर, कोल इंडिया, वेदांता

टॉप लूजर्स
रेलिगेयर, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, यस बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News