25 दिनों में निवेशकों के डूबे करोड़ों रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्लीः निवेशकों को बुरे दिन का सामना करना पड़ रहा है। निवेशकों के लिए इस साल की शुरूआत तो अच्छी हुई लेकिन अब शेयर बाजार में गिरावट की वजह से उनको बुरे दिनों का सामना करना पड़ रहा है। 

25 कारोबारी दिनों में सैंसेक्स 3250 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। 29 जनवरी सैंसेक्स 36283.25 अंक पर बंद हुआ जबकि आज यानि 7 मार्च को 33,033.09 पर बंद हुआ। वहीं अगर हम निफ्टी की बात करें निफ्टी 976 में अकों की गिरावट रही। 29 जनवरी को 11,130.40 अंक तो वहीं आज निफ्टी में 10,154.20 अंकों पर बंद हुआ।

बाजार में गिरावट का कारण
पी.एन.बी. घोटाले की जांच के लिए सीरियस फ्रॉड इन्‍वेस्टिगेशन ऑफिस यानि एसएफआईओ ने आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। 31 बैंकों के कंसोर्टियम ने गीतांजलि ग्रुप को वर्किंग कैपिटल की सुविधा दी थी और आई.सी.आई.सी.आई. बैंक इनमें कर्ज देने वाला लीड बैंक था। इस खबर से बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली। पिछले दो दिनों में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का स्टॉक 6 फीसदी तक टूट गया है।

  29 जनवरी 7 मार्च
सैंसेक्स  36283.25 33,033.09
निफ्टी  11,130.40 10,154.20

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News