करदाताओं को लेकर CBDT ने दिया यह बयान

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्लीः कर विभाग ने कहा कि इस साल आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले व्यक्तिगत आयकरदाताओं की संख्या बढ़कर 2.79 करोड़ पर पहुंच गई है, जो पिछले साल 2.23 करोड़ थी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए 56 लाख नए करदाताओं के जुडऩे के आंकड़े से मेल खाता है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.) का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि कुछ लोग इस बारे में अलग-अलग समय पर दिए गए भिन्न आंकड़ों की वजह से संदेह जता रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को अपने संबोधन में एक अप्रैल, 2017 से 5 अगस्त, 2017 के दौरान इलेक्ट्रानिक तरीके से दाखिल व्यक्तिगत आयकर रिटर्न के आंकड़ों का उल्लेख किया था। सी.बी.डी.टी. ने कहा कि आयकर विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल, 2017 से 5 अगस्त, 2017 दौरान 2.79 करोड़ ई-रिटर्न दाखिल किए गए। वहीं एक अप्रैल, 2016 से पांच अगस्त, 2016 के दौरान 2.23 करोड़ ई रिटर्न दाखिल किए गए थे। इस तरह ई रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में 56 लाख का इजाफा हुआ है। वर्ष 2015 में दो करोड़ ई रिटर्न मिले थे। इस लिहाज से 2016 में 23 लाख अतिरिक्त करदाताओं ने रिटर्न दाखिल किया था।

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग इन आंकड़ों में गड़बड़ी ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं है। इस बारे में 12 अगस्त को जारी आर्थिक समीक्षा दो में 5.4 लाख नए करदाताओं का जिक्र किया गया है। इस पर अधिकारी ने कहा कि इसके 22 वें पृष्ठ पर साफ लिखा है कि यह आंकड़ा 8 नवंबर, 2016 से मार्च, 2017 तक का है। इसी तरह राज्यसभा में एक अगस्त को बताया गया था कि 33 लाख नए करदाता जुड़े हैं। अधिकारी ने कहा कि यह पूरी सूचना नहीं थी। पूरी जानकारी 5 अगस्त को रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख के बाद आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News