रेलवे की नई पहलः अपना आइडिया दें और पाएं ईनाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 12:33 PM (IST)

पटनाः रेलवे की समस्याओं का हल पाने के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आम नागरिकों, कर्मचारियों, स्टार्ट अप, छोटे उद्यमी से संबंधित मुद्दे पर विचार मांगा है। उचित सलाह देने वाले को रेलवे ईनाम भी करेगा। नवरचना नामक इस योजना की घोषणा रेलमंत्री ने रेल बजट 2016 में की थी। 

रेल मंत्रालय का मानना है कि उन्नत तकनीकों से संबंधित प्राप्त सुझावों द्वारा समस्याओं का समाधान बेहतर व कम समय में किया जा सकता है। इस योजना के तहत 50 करोड़ का बजट रखा गया है। 

इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने ई-प्लेटफॉर्म बनाया है, जहां नवरचना के तहत सुझाव दे सकेंगे। सुझाव 20 मई तक शाम 6 बजे तक लिया जाएगा। सुझाव देने वाले व्यक्ति innovate.myGov.in से योजना की जानकारी और सुझाव दे सकेंगे। रेलवे बोर्ड को प्राप्त होने वाले सुझावों में से बेहतर सुझावों का चुनाव किया जाएगा और 4 प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार-अधिकतम 6 लाख, द्वितीय पुरस्कार-अधिकतम 3 लाख, तृतीय पुरस्कार-अधिकतम 2 लाख और 3 सांत्वना पुरस्कार के रूप में–प्रत्येक को एक–एक लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News