जानिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट छापने में आता है कि‍तना खर्च?

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिस 500 रुपए के नए नोट से हम कई चीजें खरीद सकते हैं, उसे छापने में तीन रुपए से भी कम खर्च आता है। सरकार ने बताया कि 500 रुपए और 2,000 रुपए के करेंसी नोट को छापने पर 2.87 रुपए से 3.77 रुपए की लागत बैठती है लेकिन सरकार ने पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने पर आई कुल लागत के बारे में कोई संकेत नहीं दिया।

नए नोट छापने में आती है इतनी लागत
वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 500 रुपए के प्रत्येक नोट को छापने पर करीब 2.87 रुपए से 3.09 रुपए की लागत बैठती है तथा 2,000 रुपए के प्रत्येक नोट को छापने पर करीब 3.54 रुपए से 3.77 रुपए की लागत बैठती है। उन्होंने कहा, ‘500 रुपए और 2,000 रुपए के नए नोटों को छापने पर आने वाली कुल लागत के बारे में संकेत देना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी भी इनकी छपाई की जा रही है।’

लगातार छापे जा रहे हैं नए नोट
मेघवाल ने बताया कि लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए नोट लगातार छापे जा रहे हैं। आर.बी.आई. मौजूदा सप्लायर से नए नोट प्रिंट करने के लिए पेपर ले रहा है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘सभी सप्लायर इस बात पर राजी हो गए हैं कि भारतीय नोट पब्लिश होने वाले पेपर किसी अन्य पार्टी को सप्लाई नहीं किया जाएगा।’ एटीएम और बैंकों के रिकेलिब्रेशन के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि देशभर में 2.18 लाख एटीएम में से 1.18 लाख एटीएम मशीन 4 जनवरी 2017 तक रिकेलिब्रेट किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News