Kinetic ने पेश की लीथियम आयन बैटरी Electric auto

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्लीः फिरोडिया समूह की कंपनी काईनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड (के.जी.ई.पी.एस.एल.) ने आधुनिक लीथियम आयन बैटरी वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लांच करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में कीमत करीब 1.65 लाख रुपए है।  कंपनी की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुलज्जा फिरोडिया मोटवानी ने ई-थ्री व्हीलर में लीथियम आयन बैटरी की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा कि काईनेटिक ग्रीन का किफायती ई-थ्री व्हीलर ‘काईनेटिक सफर’ प्रदूषणमुक्त हरित परिवहन प्रदान करने का एक प्रयास है। सफर को मजबूत चेसिस एवं ऑल-स्टील बॉडी के साथ बनाया गया है और यह सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (सी.एम.वी.आर.) के तहत सभी सरकारी सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ए.आर.ए.आई.) से अनुमोदित है। 

पांच साल तक की लंबी बैटरी लाईफ
लीथियम आयन बैटरी टेक्नॉलॉजी की शुरुआत के साथ ग्राहकों को अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करके पांच साल तक की लंबी बैटरी लाईफ, कम मेंटेनेंस एवं वाहनचालकों के लिए ज्यादा आय सुनिश्चित करने की कोशिश की गयी है। उन्होंने कहा कि इस नई बैटरी से युक्त वाहनों का फिलहाल परीक्षण चल रहा है और 30 दिनों के भीतर पायलट आधार पर लॉन्च किया जायेगा। कंपनी अपने ग्राहकों को बैटरी, बीएमएस (बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम) और चार्जर सहित समूची किट उपलब्ध कराएगी। कंपनी अपने साझीदारों एवं सरकार के सहयोग में बैटरी रेंटल, बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग प्वाइंट के निर्माण जैसे मॉडलों की तलाश करने पर विचार कर रही है। अभी ई-रिक्शा के ज्यादातर निर्माता लेड-एसिड बैटरी का प्रयोग कर रहे हैं और इन्हें चार्ज करने में 10 घंटे का लंबा समय लगता है और इनका वजन काफी ज्यादा होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News