विदेश व्यापार नीति की मध्यकालिक समीक्षा जल्द: सुरेश प्रभु

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि निर्यात में तेजी लाने के उद्देश्य से विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) की मध्यकालिक समीक्षा जल्द जारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय निर्यात के मामले में अलग-अलग देश के हिसाब से रणनीति तैयार करने पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हम विदेश व्यापार नीति की मध्यकालिक समीक्षा लेकर आएंगे। हम अपना निर्यात बढ़ाना चाहते हैं लेकिन इसके साथ ही आयात को प्रोत्साहित नहीं करेंगे। हम भारत की सकल आर्थिक वृद्धि और अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिये अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने पर जोर देंगे।’’

पांच वर्षीय विदेश व्यापार नीति (2015-20) देश से माल एवं सेवाओं के निर्यात को बढ़ाने की रूपरेखा प्रदान करती है। इसके साथ ही इससे रोगजार बढ़ाने और मूल्य वर्धन को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सिडबी के अधिकारियों से कहा है कि वह युवा उद्यमियों के वित्त संबंधी मामलों का समाधान करने में मदद करें। उन्होंने उद्यमियों को झारखंड में निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य निवेशकों के लिये कारोबार सुगमता के क्षेत्र में कई कदम उठा रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News