वैश्विक व्यापार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए काम करे भारत: पनगढ़िया

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत को वैश्विक व्यापार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 4 से 5 प्रतिशत करने के लिए घरेलू नीतियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने यह बात कही। फिलहाल वैश्विक व्यापार में भारत की हिस्सेदारी 1.7 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अमरीका में जो हो रहा है उसके लेकर हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है।

वैश्विक वस्तुओं के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक आसान समाधान की पेशकश करते हुए पनगढ़िया ने कहा कि जो चीज अधिक जरूरी है वह यह कि हम भारत में क्या करते हैं। वैश्विक स्तर पर वस्तुओं का निर्यात 16-17 लाख डॉलर के बीच है। पनगढ़िया ने कहा कि इसमें भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए। वैश्विक व्यापार बढ़ता है या घटता है, हमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपनाई जा रही नीतियों को लेकर चिंता के बारे में पनगढ़िया ने कहा कि भारत को निराशावादी होने की जरूरत नहीं है। ‘‘हमें व्यापार को प्रोत्साहन के लिए अपनी नीतियां सुधारनी चाहिए।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News