‘तापी पाइपलाइन परियोजना को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध भारत’

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 04:23 AM (IST)

तुर्कमेनिस्तान: भारत ने वीरवार को कहा कि वह तापी पाइपलाइन परियोजना को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है जिससे दक्षिण एशिया में ऊर्जा की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही उसने सुरक्षा व गैस आपूर्ति की सुनिश्चितता को लेकर चिंता जताते हुए इस बारे में अनुबंधीय आश्वासन की मांगी है। विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर ने यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि तापी के जरिए निर्बाध गैस आपूर्ति भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। वह यहां तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) पाइपलाइन परियोजना के कार्यान्वयन के लिए संचालन समिति की 25वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News