देश के उपभोक्ता क्षेत्र में दूसरी तिमाही में आया सुधार

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के उपभोक्ता क्षेत्र की स्थिति चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कुछ सुधरी है। नोमूरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी मांग बढ़ने तथा त्योहारी सीजन की मांग से उपभोक्ता क्षेत्र में सुधार दर्ज हुआ है। जापान की वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उपभोक्ता कंपनियों की औसत शुद्ध बिक्री में 8.6 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

रिपोर्ट कहती है कि उपभोक्ता क्षेत्र में पिछली तिमाहियों में विशेष रूप से घर में इस्तेमाल होने वाले सामान और पर्सनल केयर खंड की वृद्धि वृहद मुद्दों से प्रभावित हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही नोटबंदी से प्रभावित हुई। वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के क्रियान्वयन से प्रभावित हुई। नोमूरा ने कहा कि विभिन्न वृहद मुद्दों के बावजूद हमारा मानना है कि वृद्धि सही राह पर है।        
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News