अहमदाबाद में डेयरी और होटल समूहों पर आयकर विभाग की छापेमारी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 05:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आयकर विभाग ने अहमदाबाद में प्रमुख डेयरी और होटल समूहों के आवासों और कार्यालयों पर छापे मारे। जांच विंग के करीब 75 आईटी अधिकारियों ने शहर भर में लगभग 13 स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों ने खुलासा किया कि तलाशी में गोपाल डेयरी और रिवर व्यू होटल समूहों को निशाना बनाया गया, जिनका स्वामित्व और संचालन निशित देसाई, गौरांग देसाई और उनके व्यापारिक साझेदारों के पास था। आयकर विभाग को बेनामी लेनदेन से जुड़ी बड़े पैमाने पर अनियमितताओं (irregularities) का संदेह था, जिसके चलते यह तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया।

बेनामी लेनदेन पर आयकर विभाग का फोकस महत्वपूर्ण है। इस तरह के लेनदेन वास्तविक मालिक के अलावा किसी अन्य के नाम पर संपत्ति या संपत्ति की खरीद को अंकित करते हैं, जिसका उपयोग अक्सर धन छिपाने या करों से बचने के लिए किया जाता है।

रिपोर्ट दाखिल होने तक, अहमदाबाद में 13 स्थानों पर तलाशी अभी भी जारी है। विभाग द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, आने वाले दिनों में बेनामी होल्डिंग्स का बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News