GSTN पंजीकरण की संख्या 77.5 लाख के पार

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी.एन. पंजीकरण की कुल संख्या 18 जुलाई तक 77,55,416 आंकी गई है। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को लोकसभा में एक लिखिल प्रश्न के उत्तर में कहा कि GST को लागू किए जाने के बाद देश भर में फैले क्षेत्रीय कार्यालयों से कोई भी प्रमुख समस्या उत्पन्न होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय को समुचित रूप से करने लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है। इंटरनेट की आवश्यकता केवल तभी पड़ेगी जब जीएसटी के तहत रिटर्न दाखिल करना होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि रिटर्न भरने में करदाताओं को कोई भी असुविधा नहीं हो, इसके लिए हर आयुक्तालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है और इसके साथ ही जीएसटी सुविधा प्रदाताओं की नियुक्ति की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News