GST के बाद संकट से निपटने के लिए ये तरीका अपनाएगी सरकार!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 07:16 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने माल एवं सेवाकर जीएसटी लागू किए जाने पर नेटवर्क संबंधी किसी भी तरह के संकट से निपटने के लिये एक मिनी वार रूम बनाया है। इस वार रूम में अनेकों फोन और कंप्यूटर प्रणालिया लगी होंगी और उन्हें संभालने के लिए कंप्यूटर प्रणाली में दक्ष युवाओं को तैनात किया जाएगा। केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड सी.बी.ई.सी. के प्रमुख वनाजा एन सरना ने कहा कि यह वार रूम केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के लिये उनकी किसी भी शंका के समाधान के लिये त्वरित संसाधन केन्द्र के रूप में काम करेगा।
PunjabKesari
सरना ने कहा कि यह त्वरित कारवाई वाला वार रूम प्रात: आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक काम करेगा। यहां से केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को उनकी कोई भी शंका यदि होती है तो उसका तुरंत जवाब अथवा समाधान बताया जायेगा। इस वाररूम में सूचना प्रौद्योगिकी के जानकार युवा अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। इसमें कंप्यूटर और कई फोन लाइनें होंगी जिनमें एक साथ कई लोगों के साथ बात की जा सकेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News