सोने के दाम स्थिर, चांदी 150 रुपए फिसली

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच स्थानीय खुदरा जेवराती मांग रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। औद्योगिक मांग घटने से चांदी हालांकि 150 रुपए टूटकर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से वैश्विक स्तर पर पीली धातु को बल मिला है लेकिन अमेरिका के रोजगार आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में जल्द ही बढ़ौतरी करने की संभावना तेज कर दी है जिससे सोने पर दबाव हावी रहा।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 0.80 डॉलर की गिरावट में 1,322.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.60 डॉलर की गिरावट में 1,322.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर की गिरावट में 16.53 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News