सोना 2 महीने के निचले स्तर पर, कच्चे तेल में बढ़त

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 08:55 AM (IST)

नई दिल्लीः सोना 2 महीने के निचले स्तर के करीब कारोबार करता नजर आ रहा है। कॉमैक्स पर सोना 1265.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कॉमैक्स पर चांदी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 16 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

कल के कारोबार में कच्चा तेल 3 फीसदी फिसल गया था। हालांकि आज निचले स्तरों से क्रूड में खरीदारी लौटती नजर आ रही है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 56.2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 61.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

चांदी एम.सी.एक्स. (मार्च वायदा)
खरीदें - 37500 रुपए
स्टॉपलॉस - 37300 रुपए
लक्ष्य - 37900 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (दिसंबर वायदा)
खरीदें - 3650 रुपए
स्टॉपलॉस - 3620 रुपए
लक्ष्य - 3710 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News