हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, एयर टिकट पर मिल रहा है डिस्काउंट

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्ली: कम खर्च पर हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देश की 3 बड़ी एयरलाइंस जेट एयरवेज, गो एयर और एयर एशिया कई रूट्स पर डिस्काउंट दे रही हैं।

कंपनियों की तरफ से ये लिमिटेड ऑफर्स हैं। गोएयर और जेट एयरवेज घरेलू फ्लाइट पर डिस्काउंट दे रही हैं वहीं एयर एशिया कुछ चुनिंदा विदेशी फ्लाइट्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। गो एयर घरेलू उड़ान पर 991 रुपए में टिकट बेच रही है। ये किराया कुछ ही रुट्स के लिए है। जेट एयरवेज का शुरुआती किराया 1,170 रुपए से शुरू हो रहा है। एयर एशिया विदेश जाने के लिए कम से कम 1,999 रुपए किराया वसूल रही है।

गो एयर का ऑफर 
गो एयर का ऑफर 20 मार्च तक ही है। एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड धारकों को अतिरिक्त 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।  
चेन्नई से कोच्ची 1,120 रुपए 
लखनऊ से दिल्ली 1.205 रुपए 
चड़ीगढ़ से दिल्ली 1,254 रुपए 
दिल्ली से लखनउ 1,294 रुपए 
PunjabKesari
जेट एयरवेज 
जेट एयरवेज की सिर्फ वनवे पर डिस्काउंट दे रही है। जेट का ऑफर 25 मार्च से शुरू होगा।   
बागडोगरा से गुवाहाटी का टिकट 1,170 रुपए
इम्फाल से गुवाहाटी का टिकट 1,700 रुपए
गुवाहाटी से इम्फाल का टिकट 2,057 रुपए
बंगलुरू से इंदौर का टिकट 1,700 रुपए 

एयर एशिया 
एयर एशिया विदेश जाने के लिए डिस्काउंट टिकट दे रही है। कंपनी का ऑफर 25 मार्च से खुलेगा। ग्राहक इसको 30 सितंबर तक की उड़ान के लिए उपयोग कर सकते हैं। कंपनी घरेलू उड़ान के लिए कम से कम 1,499 रुपए में टिकट दे रही है। एयर एशिया कुआलालुंपर, बैंकॉक, बाली, फुकेट, सिंगापुर और लंगकावी के लिए 1,999 रुपए में टिकट दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News