7 मंजिला ‘चायना’ पर चला BMC का हथौड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 12:50 PM (IST)

मुंबईः भायखला परिसर में हिराबाई कंपाउंड में ‘चायना’ नामक 7 मंजिल अवैध इमारत को बीएमसी ने तोड़ना शुरू कर दिया है। इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज करने के बाद कार्रवाई शुरू की गई।

इससे पहले 2013 में अचानक ही यह इमारत बन गई थी। ई-वॉर्ड के वॉर्ड ऑफिसर साहेबराव गायकवाड ने कहा कि अगले दो दिनों में इमारत पूरी तरह से गिराकर जमीन खाली करा ली जाएगी। 700 वर्ग मीटर की जमीन पर बनी इस इमारत में 72 घर और 3 दुकानें बनाई गई थीं। इससे पहले सैंडहर्स्ट रोड के पास भी इस तरह की एक 11 मंजिल अवैध इमारत को तोड़ने में महीनों समय लग गया था। दरअसल, इन अवैध इमारतों में रह रहे लोगों को खाली कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News