प्याज के बीजों पर मिलेगा 50% अनुदान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 10:52 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खरीफ प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्याज के बीज पर 50 फीसदी अनुदान देने का फैसला लिया है। अनुदान की अधिकतम राशि सीमा 500 रुपये प्रति किलोग्राम बीज या 50 फीसदी, जो भी कम हो, प्रदान की जाएगी। उद्यान विभाग के प्रवक्ता के अनुसार किसानों को खरीफ प्याज का 12.5 किलो बीज प्रति हैक्टेयर प्रति किसान दिया जाएगा।

यह अनुदान 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान हरियाणा बीज विकास निगम लिमिटेड के बीज बिक्री केन्द्रों पर अपने हिस्से की राशि जमा करवा कर खरीफ प्याज की विभिन्न किस्मों का बीज ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुदान के लिए किसानों को अपना पहचान पत्र जैसे कि आधारकार्ड आदि व उसकी फोटो प्रति अपने साथ जरूरी लानी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News