नोटबंदी के बाद 396 करोड़ रुपए के कालाधन का पता लगायाः CBI

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः सी.बी.आई. ने नोटबंदी के बाद अवैध तरीके से मुद्रा बदलने से जुड़े 84 मामलों में 396 करोड़ रुपए का कालाधन का पता लगाया। इन मामलों को सी.बी.आई. ने दर्ज किया है। सरकार ने एक साल पहले 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी लगाई थी। जांच एजेंसी ने आज यह जानकारी दी। इन 84 मामलों में सात प्रारंभिक जांच के मामले शामिल हैं। ये मामले वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी-बैंकों, डाकघरों, रेलवे और बीमा कंपनी में धोखाधड़ी कर चलन से हटाए गएनोटों को बदले जाने से जुड़े हैं।

सी.बी.आई. के अनुसार उसने यह सुनिश्चित किया है कि कानून के उल्लंघन से जुड़ी प्रत्येक सूचना पर गौर किया जाएगा और उसकी जांच की जाएगी तथा जरूरत पड़ने पर मामले दर्ज किए जाएंगे। एजेंसी को आम लोगों से 92 शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों में विभिन्न संगठनों में अवैध लेन-देन की सूचना दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News