बंगाल को ग्रामीण बिजली वितरण नेटवर्क को उन्नत करने के लिए विश्व बैंक से मिलेगा 13.5 करोड़ डॉलर का ऋण

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 02:31 PM (IST)

कोलकाता, एक दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (आईबीआरडी) ने पश्चिम बंगाल के चुनिंदा इलाकों में बिजली आपूर्ति की परिचालन क्षमता और विश्वसनीयता में सुधार के लिए 13.5 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
आईबीआरडी और इसकी रियायती ऋण देने वाली शाखा, अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) को सामूहिक रूप से विश्व बैंक कहा जाता है।
वेरिएबल स्प्रेड ऋण या फ्लोटिंग ब्याज ऋण की मैच्योरिटी 17 साल की होगी, जिसमें सात साल की छूट अवधि भी शामिल है और इसका उद्देश्य वितरण नेटवर्क को मजबूत करना, स्मार्ट-ग्रिड प्रौद्योगिकियों में निवेश करना और राज्य बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News