रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा शख्स, अगली सुबह हुआ कुछ ऐसा की सोचकर भी रूह कांप जाए!
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यूपी के बहराइच जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने रात के अंधेरे में चोरी-छिपे पहुंचा था, लेकिन उसके साथ जो हुआ वो किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं था। लड़की के परिजनों ने युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया और फिर जो तालिबानी सजा दी गई, वो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है, क्योंकि इस पूरी वारदात के दौरान न तो किसी ने उसे रोका और न ही बचाया।
बहराइच
— NiwanTimes (@NiwanTimesInd) April 18, 2025
प्रेमी को मिली तालिबानी सजा
प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी
घरवालों ने स्थानीय लोगों के साथ प्रेमी को बेरहमी से पीटा
बैलगाड़ी में बांधकर प्रेमी को बुरी तरह खींचा
ज़ख्मी प्रेमी के ज़ख्मों पर डाली मिट्टी#Bahraich @bahraichpolice @Uppolice pic.twitter.com/ncXsnvePef
वायरल वीडियो ने खोली हैवानियत की पोल
घटना विसेश्वरगंज इलाके के मझवा बनकट गांव की है। यह वारदात 15 दिन पुरानी बताई जा रही है लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक चीखता और दर्द में कराहता नजर आ रहा है, जबकि कई लोग तमाशबीन बने खड़े हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस हरकत में आई है।
पुलिस ने 15 दिन बाद दर्ज किया मामला
मामले को लेकर जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आनन-फानन में FIR दर्ज की। पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश पांडेय ने बताया कि वीडियो की पुष्टि के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
महिला के पति का गंभीर आरोप: युवक ने किया रेप
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब पीड़ित महिला और उसके पति ने युवक मुबारक पर रेप का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि वह शाम को पानी भरने गई थी तभी मुबारक घर में घुस आया और दरवाजा बंद कर लिया। लाइट नहीं थी और उसी दौरान उसने मेरे साथ जबरदस्ती की। महिला के शोर मचाने पर घरवाले और लोग मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। महिला का कहना है कि वह थाने गई थी लेकिन वहां उसकी बात नहीं सुनी गई। उसका आरोप है कि थाने में उसे लोकलाज का भय दिखाकर भगा दिया गया। उसके पति ने भी कहा कि उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपना चाहा लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।