सूटकेस खोला निकली गर्लफ्रेंड, Boys Hostel में अपनी GF को छुपाकर ले जा रहा था लड़का, देखें वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते, लेकिन ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने जो किया, वह इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है। लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को एक बड़े ट्रॉली बैग में छिपाकर बॉयज़ हॉस्टल के कमरे तक ले जाने की कोशिश कर रहा था। पर प्लान तब फेल हो गया जब ट्रॉली अचानक दीवार से टकराई और अंदर बैठी लड़की के मुंह से अचानक चीख निकल गई। जैसे ही लड़की की आवाज़ गूंजती है, हॉस्टल के गार्ड्स और स्टाफ तुरंत हरकत में आ जाते हैं। वे ट्रॉली को खोलते हैं और सबकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं, जब अंदर से एक जिंदा लड़की निकलती है। यह नज़ारा देखकर कुछ लोग हैरान थे, तो कुछ हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं।

यूज़र्स ने ली मजेदार चुटकियां

वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

  • एक यूज़र ने लिखा – "जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी... सूटकेस साथ निभाए।"

  • दूसरे ने कहा – "भाई इस देश में क्या-क्या नहीं चल रहा!"

  • तीसरे ने लिखा – "ये तो खेला हो गया!"

  • चौथे ने चुटकी ली – "इतना दिमाग लाते कहां से हैं ये लोग?"

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नहीं दी आधिकारिक प्रतिक्रिया

फिलहाल यूनिवर्सिटी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अंदरखाने में यह खबर तेजी से फैल चुकी है। संभावना है कि छात्र पर यूनिवर्सिटी की ओर से डिसिप्लिनरी एक्शन लिया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News