कबाड़ से निकली 62 साल पुरानी पासबुक और बन गया करोड़पति! जानिए कैसे घर के एक कागज ने बदली किस्मत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:59 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  कई बार घर की सफाई करते वक्त ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं जिनकी हम उम्मीद भी नहीं करते। कभी भूली हुई तस्वीरें मिलती हैं तो कभी पुराने दस्तावेज जो बीते वक्त की याद दिलाते हैं। लेकिन क्या कोई ऐसा भी दस्तावेज हो सकता है जो किसी को रातों-रात करोड़पति बना दे? चिली के एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही कुछ हुआ।

रद्दी में मिली पिता की पासबुक

चिली के रहने वाले एक्सेक्विएल हिनोजोसा (Exequiel Hinojosa) जब एक दिन अपने घर की सफाई कर रहे थे, तो उन्होंने कुछ पुराने कागजों का ढेर हटाया। इसी ढेर में उन्हें एक पुरानी सी पासबुक दिखी। जब उन्होंने उसे ध्यान से देखा तो पाया कि यह उनके पिता की बैंक पासबुक थी। यह देखकर वे भावुक हो गए क्योंकि उनके पिता को गुजरे हुए 10 साल से ज्यादा हो चुके थे।

किसी को नहीं थी रकम की जानकारी

जब हिनोजोसा ने इस पासबुक की जांच करवाई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बैंक के रिकॉर्ड के अनुसार, उनके पिता ने 1960 और 1970 के दशक में लगभग 1.4 लाख रुपये जमा किए थे। यह रकम उन्होंने एक घर खरीदने के लिए जमा की थी, लेकिन उनकी मृत्यु हो जाने के बाद किसी को भी इस पैसे की जानकारी नहीं रही।

बैंक था बंद, उम्मीद भी नहीं थी

जांच में यह भी पता चला कि वह बैंक जिसमें पैसे जमा किए गए थे, अब बंद हो चुका है। इससे हिनोजोसा को लगा कि यह पासबुक अब बेकार हो गई है और इससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा। लेकिन तभी उनकी नजर पासबुक पर लिखे एक शब्द पर गई — "स्टेट गारंटी"।

स्टेट गारंटी ने जगाई उम्मीद

स्टेट गारंटी का मतलब होता है कि अगर बैंक किसी कारण से बंद हो जाए या दिवालिया हो जाए तो उसके ग्राहकों को सरकार पैसा लौटाने की गारंटी देती है। यह जानकारी मिलते ही हिनोजोसा को उम्मीद की एक किरण नजर आई। उन्होंने तुरंत सरकार से संपर्क कर अपने पिता की रकम वापस मांगी।

सरकार से शुरू हुई कानूनी लड़ाई

जब हिनोजोसा ने सरकार से अपने पैसे की मांग की तो शुरू में उसे मना कर दिया गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और न्यायालय का रुख किया। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार कोर्ट ने हिनोजोसा के पक्ष में फैसला सुनाया और सरकार को आदेश दिया कि वह जमा राशि को ब्याज समेत लौटाए। 
कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने हिनोजोसा को करीब 1.2 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ 27 लाख 79 हजार 580 रुपये) की राशि दी। इस प्रकार एक पुरानी पासबुक ने हिनोजोसा को रातों-रात करोड़पति बना दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News