कोई भी स्टूडेंट बन सकता है एस्ट्रोनॉट्स, NASA ने अंतरिक्ष में जाने के लिए बताएं 10 सबसे बड़े ''राज''

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 01:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: क्या आप बचपन से तारों भरे आकाश को देखकर सोचते हैं कि एक दिन आप भी अंतरिक्ष की सैर करेंगे? क्या आपको ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने और सुलझाने की जिज्ञासा है? अगर हां, तो आपके लिए अच्छी खबर है! NASA ने खुद बताया है कि एक साधारण छात्र भी मेहनत और सही दिशा में प्रयास करके एस्ट्रोनॉट बन सकता है। अमेरिका की प्रतिष्ठित स्पेस एजेंसी NASA ने ऐसे 10 जरूरी कदम बताए हैं जो किसी भी स्टूडेंट को अंतरिक्ष यात्रा के सपने के करीब ले जा सकते हैं।

1. NASA में इंटर्नशिप करें – शुरुआत यहीं से होती है

अगर आप NASA के माहौल और कामकाज को नजदीक से समझना चाहते हैं, तो इंटर्नशिप सबसे अच्छा तरीका है। कई मौजूदा एस्ट्रोनॉट्स ने अपनी शुरुआत यहीं से की थी। जेसिका वॉटकिंस जैसी अंतरिक्ष यात्री ने NASA में इंटर्नशिप करके अपने वैज्ञानिक करियर की नींव रखी। इंटर्नशिप से आपको न सिर्फ अनुभव मिलेगा बल्कि यह भी तय हो सकेगा कि आप इस क्षेत्र में कितने रुचि रखते हैं।

2. आर्टेमिस स्टूडेंट चैलेंज में लें भाग – दिखाएं अपनी प्रतिभा

NASA समय-समय पर विभिन्न छात्र चैलेंजेज़ का आयोजन करता है जैसे कि स्टूडेंट लॉन्च, रोवर चैलेंज, माइक्रो-जी नेक्स्ट, बिग आइडिया चैलेंज आदि। ये प्रतियोगिताएं छात्रों को स्पेस मिशन की जमीनी हकीकत से जोड़ती हैं। यहां आप अपने स्कूल में सीखी चीज़ों को स्पेस मिशन की समस्याओं पर लागू करना सीखते हैं।

3. NASA एक्सप्रेस को करें सब्सक्राइब – हर अवसर की जानकारी एक क्लिक में

NASA एक्सप्रेस एक वीकली न्यूजलेटर है जो छात्रों को NASA से जुड़े लेटेस्ट अपडेट, इवेंट्स, स्कॉलरशिप और इंटर्नशिप के बारे में जानकारी देता है। अगर आप लगातार अपडेट रहना चाहते हैं तो इसे जरूर सब्सक्राइब करें।

4. एस्ट्रो कैंप में लें हिस्सा – अनुभव से मिलेगी दिशा

अगर आप स्कूल के छात्र हैं तो एस्ट्रो कैंप आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। यह कैंप मिसीसिपी के सेंटेनिस स्पेस सेंटर में होता है। अंतरिक्ष यात्री केट रुबिन्स ने भी अपनी शुरुआत सातवीं कक्षा में इसी कैंप से की थी। यहां आपको यह जानने का मौका मिलेगा कि एस्ट्रोनॉट बनने के लिए किन विषयों में पढ़ाई करनी चाहिए।

5. एस्ट्रोनॉट बनने के लिए सही जानकारी रखें – भ्रम से बचें

बहुत से लोगों को लगता है कि एस्ट्रोनॉट बनने के लिए सिर्फ पायलट या इंजीनियर बनना जरूरी है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा व्यापक है। NASA में एस्ट्रोनॉट बनने के लिए STEM फील्ड से बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। अमेरिकी नागरिक होना और फिजिकली फिट होना भी जरूरी है। कुछ मिशनों के लिए विमान उड़ाने का अनुभव भी जरूरी होता है।

6. कौन-कौन बन सकता है एस्ट्रोनॉट – विकल्प कई हैं

आप सिर्फ इंजीनियर या वैज्ञानिक ही नहीं बल्कि टीचर, डॉक्टर, सैनिक, भूगर्भशास्त्री या जीवविज्ञानी बनकर भी NASA में जा सकते हैं। जरूरत सिर्फ यह है कि आपने STEM से संबंधित विषयों में शिक्षा ली हो और आपके पास जुनून हो।

7. शारीरिक रूप से फिट रहें – स्पेस मिशन के लिए जरूरी है फिटनेस

अंतरिक्ष में शरीर पर गुरुत्वाकर्षण का असर नहीं होता, इसलिए वहां एस्ट्रोनॉट्स को फिट रहना बेहद जरूरी होता है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एस्ट्रोनॉट्स हर दिन दो घंटे एक्सरसाइज करते हैं। अगर आप एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं तो अभी से हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं और रोजाना व्यायाम करें।

8. साइंस और इंजीनियरिंग इवेंट्स में भाग लें – आत्मविश्वास बढ़ाएं

अपने स्कूल या शहर में होने वाले साइंस फेयर, रोबोटिक्स कम्पटीशन और टेक फेस्ट में हिस्सा लें। ये मंच आपको अपनी प्रतिभा दिखाने और दूसरों से सीखने का मौका देते हैं। ऐसे इवेंट्स से आपकी क्रिएटिविटी और समस्या सुलझाने की क्षमता बढ़ती है।

9. पायलट ट्रेनिंग या उच्च शिक्षा प्राप्त करें – मजबूत करें अपना बेस

NASA में एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपके पास हायर एजुकेशन होना अनिवार्य है। आपको STEM फील्ड में मास्टर्स या डॉक्टरेट की डिग्री लेनी चाहिए। साथ ही, पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेकर विमान उड़ाने की ट्रेनिंग भी प्राप्त की जा सकती है।

10. STEM क्लास और क्लब का हिस्सा बनें – सपनों की उड़ान यहीं से शुरू होती है

अगर आपके स्कूल में साइंस क्लब या कोडिंग क्लब है तो उसमें हिस्सा लें। अगर नहीं है तो खुद पहल करके ऐसा कोई क्लब शुरू करें। STEM से जुड़े क्लब्स से जुड़ने से आपके कौशल विकसित होते हैं और आपके जैसे ही सोचने वाले लोगों से जुड़ने का मौका मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News