बुरे अौर डरावने सपनों से छुटकारा पाने के लिए तकिए के पास रखें ये चीजें

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2016 - 03:38 PM (IST)

रात को सोते समय कई लोगों को बुरे अौर डरावने सपने आते हैं जिससे भयभीत होकर वे अचानक नींद से जाग जाते हैं। कुछ लोगों को प्रतिदिन इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। वास्तुशास्त्र की सहायता से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। वास्तु के कुछ सरल उपायों को ध्यान में रखने से व्यक्ति बुरे अौर डरावने स्वप्नों से मुक्ति पा सकता है। 

 

* रात को सोते समय डर लगता हो या भय से अचानक उठ जाते हैं तो अपने तकिए के नीचे 5-6 छोटी इलाइची कपड़े में बांध कर रख लें लाभ होगा।

 

* तांबे का पात्र जल से भरकर बिस्तर के पास रख लें अौर सुबह उस पानी को पौधों पर डाल दें। 

 

* वास्तु के अनुसार रात को सोते समय डर लगता हो तो तकिए के पास या नीचे चाकू रख लें। चाकू न होने पर कैंची, नेल-कटर, कांटा आदि भी तकिए के नीचे रख सकते हैं। जिससे रात को डर नहीं लगता।  

 

* कागज या कपड़ें में थोड़े से पीले चावल बांधकर तकिए के नीचे रखने से डर अौर बुरे स्वप्नों से बचाव होता है।

 

* इसके अतिरिक्त रात को बाल बांधकर सोना चाहिए। रात को बाल खुले रखकर सोने से भी बुरे सपने आते हैं। 

 

* गंदे या अव्यवस्थित बिस्तरे पर सोने से भी डर अौर बुरे सपने आते हैं। इसलिए सोने से पूर्व बिस्तरा साफ करके सोएं। 
 

* पलंग के आस-पास अौर नीचे रखे जूते-चप्पल भी डर अौर बुरे सपनों का कारण बनता है। 

 

* जिस चादर पर डार्क या हिंसक जानवरों का प्रिंट हो उसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। फटी हुई चादर का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News