लक्ष्मी कृपा के लिए करें कुछ सरल उपाय, होगा दरिद्रता का नाश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 09:01 AM (IST)

कई बार अधिक मेहनत करने के बाद भी घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है। व्यक्ति कुछ ऐसे कार्य कर लेता है जिससे लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है। देवी लक्ष्मी की कृपा से ही घर में धन-संपति में वृद्धि होती है। कुछ सरल उपायों को करने से घर में देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रह सकती है। आइए जाने धन लाभ पाने के कुछ सरल उपाय-

 

* आटे में शक्कर मिलाकर चींटियों को खिलाने से धन संबंधी चिंताअों से मुक्ति मिलती है। 

 

* घर में बनाई पहली रोटी या चावल गाय को खिलाने से दरिद्रता का नाश होता है। 

 

* शनिवार के दिन गेंहू पिसवाने का नियम बनाए। गेंहू में कुछ काले चने भी मिला लें। इसके अतिरिक्त शनिवार वाले दिन काले चनों का प्रयोग करना चाहिए। 

 

* सुबह घर के किसी भी सदस्य के भोजन करने से पूर्व झाडू अवश्य लगा लें। 

 

* सूर्योदय के पश्चात घर में झाडू- पोंछा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी रूष्ट हो जाती है। 

 

* घर के मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमाअों पर प्रतिदिन स्नान के पश्चात कुमकुम, चंदन अौर पुष्प अर्पित करने चाहिए। 

 

* प्रत्येक बृहस्पतिवार को किसी सुहागिन स्त्री को सुहाग की सामग्री दान करने का नियम बनाए। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है। 

 

* सफेद वस्तुअों जैसे दूध, खीर, सफेद पुष्प, चावल आदि का दान करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। 

 

* धन से संबंधित लेन-देन के लिए सोमवार और बुधवार के दिन का चुनाव करें। इस दिन लेन-देन करना लाभदायक माना जाता है।

* घर की दीवारों या फर्श पर पेन-पैंसिल से निशान नहीं बनाने चाहिए। इस प्रकार करने से कर्ज में बढ़ौतरी होती है।

 

* चेकबुक, पासबुक या पैसे के लेन-देन से संबंधित कागजों को श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र आदि के समीप रखना चाहिए। 

 

* तिजोरी में सदैव धन बना रहे इसके लिए उसमें  लक्ष्मी यंत्र या कुबेर यंत्र अवश्य रखना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News