बन जाएं इन आदतों के गुलाम, Bad Luck बन जाएगा Good Luck

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2016 - 11:18 AM (IST)

वास्तु एक ऐसा माध्यम है जिसके सिद्धांतों के द्वारा व्यक्ति अपने जीवन में खुशहाली अौर सुख-समद्धि ला सकता है। दैनिक कार्यों में वास्तु के आसान उपायों का प्रयोग करके शांति अौर समृद्धि कायम की जा सकती है। इसके साथ ही पारिवारिक सदस्यों का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है।

 

* धन के देवता कुबेर की कृपा प्राप्ति हेतु इस प्रकार सोएं कि जब आप उठें तो आपका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की अोर हो।

 

* यदि आपकी उन्नति में वास्तुदोष रुकावट डाल रहा है तो इससे मुक्ति पाने के लिए प्रतिदिन तांबे के लोटे से उगते सूर्य को जल अर्पित करें।

 

* वास्तु के दोष निवारण हेतु प्रतिदिन पहली रोटी गाय अौर अंतिम कुत्ते के लिए निकालें। वास्तुदोष से मुक्ति मिलनी शुरु हो जाएगी।

 

* पूजा करते समय तांबे के पात्र में जल भरकर मंदिर में रखें अौर पूजन उपरांत उसका घर के प्रत्येक भाग में छिड़काव करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

 

* घर में देवी-देवताअों को अर्पित किए फूल व हार सुख जाने के पश्चात जल में प्रवाहित कर देने चाहिए क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा में बढ़ौतरी करते हैं।


* रोगों अौर चिंताअों से बचने हेतु भोजन करते समय मुख सदैव उत्तर दिशा की अोर होना चाहिए।

 

* घर के वास्तु दोषों को कम करने के लिए प्रतिदिन सुबह तुलसी पर जल अर्पित करें अौर शाम को धूप-दीप करना चाहिए।

 

* कभी भी शयनकक्ष या बेड पर बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के कार्यों में मुश्किलें आती हैं। भोजन सदैव रसोईघर में ही करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News