टेबल पर पड़ा पेपर वेट भी तय करता है धनवान बनेंगे या रहेगी तंगी

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2016 - 01:59 PM (IST)

वास्तुशास्त्र और ज्योतिष में जीवन से जुड़ी हर वस्तु का जीवन के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से गहरा संबंध है। हमारा आफिस, दुकान अथवा कार्यक्षेत्र वास्तु और ज्योतिष से परे नहीं है। जिस प्रकार हर दिशा निश्चित गृह के अधीन होती है उसी भांति हर तत्व किसी न किसी ग्रह के अधीन होता है। इन्हीं तत्वों से हमारा सारा संसार बनता है और हमारा आफिस या कार्यक्षेत्र इसके अधीन आता है। 
 
क्या आप जानते हैं आपके आफिस की मेज पर पड़ा हुआ पेपर वेट भी आपके लिए वास्तुदोष का कारण बन सकता है।
 
* पांच कांच के बने हुए पेपर वेट अगर खण्डित हो जाएं तो व्यक्ति के जीवन में बुध ग्रह से संबंधित सम्स्याएं उत्पन्न कर देता है जिस कारण व्यक्ति के सोचने और समझने का हास हो जाता है।
 
* पलास्टिक से बने पेपर वेट अशुभता लिए हुए होते हैं तथा शनि के नकारात्मक प्रभाव में वृद्धि करते हैं।
 
* पीतल से बने हुए पेपर वेट गुरू के प्रभाव में वृद्धि करते हैं। घर में धन की बरसात भी करते हैं।
 
* स्टिल, रांगा और गन मैटल से निर्मित पेपर वैट सहकर्मियों और अधिनस्थ कर्मचारियों से संबंध बिगाडते हैं।
 
* ब्रास से बने हुए पेपर वेट शुभ होते हैं और पैसे में बढौतरी करते हैं।
 
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News