गणेश जी का चित्र या मूर्त कैसे रखी जाए की दरिद्रता पास फटक भी न पाए ?
punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2015 - 08:41 AM (IST)
घर के मंदिर में तीन गणेश प्रतिमाएं नहीं रखनी चाहिएं। मूर्त का मुंह सदा आपके घर के अन्दर की आेर होना चाहिए, पीठ कभी नहीं। उनकी दृष्टि में सुख-समृद्धि, एेश्वर्य व वैभव है जो आपके यहां प्रवेश करते हैं। पीठ में दरिद्रता होती है जो रोग, शोक, नकारात्मक ऊर्जा लाती है।
अत: कुछ लोग गलती से घर के द्वार या माथे पर गणेश जी की मूर्त या संगमरमर की टाइल्स लगवा लेते हैं और सारी उम्र फिर भी दरिद्र रह जाते हैं। इस दोष को दूर करने के लिए उसके समानांतर उसके पीछे एक और चित्र या मूर्त एेसे लगाएं कि गणेश जी की दृष्टि निरंतर आपके घर पर रहे।